माँ काली जी की आरती मंगल की सेवा सुन मेरी देवा (Mangal Ki Seva Lyrics)
माँ काली जी की आरती -Mangal Ki Seva Lyrics (मंगल की सेवा) नवरात्री में सर्वाधिक सुना जाने वाला आरती है| माँ काली की आरती मंगल की सेवा सुन मेरी देवा- mangal ki sva sun meri deva aarti lyrics प्रायः सोमवार और शुक्रवार के दिन अवश्य पढना चाहिए।
मंगल की सेवा (Mangal Ki Seva Lyrics)
माँ की आरती_ Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Aarti in Hindi,में आइये जानते है;
मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।
सुन जगदंबे ना कर विलम्बे,
संतन के भंडार भरे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
बुद्धि विधाता तू जग माता,
मेरा कारज सिद्ध करे,
चरण कमल का लिया आसरा,
शरण तुम्हारी आन पड़े।
जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर,
तब- तब आप सहाय करे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे।।
गुरु के वार सकल जग मोहयो,
तरुणी रूप अनूप धरे,
माता होकर पुत्र खिलावे,
कहीं भार्या भोग करे।
शुक्र सुखदाई सदा सहाई,
संत खड़े जयकार करे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
ब्रम्हा विष्णु महेश फल लिये,
भेंट दें तेरे द्वार खड़े,
अटल सिंहासन बैठी मेरी माता,
सिर सोने का छत्र फिरे।
वार शनिश्चर कुमकुम बरणो,
जब लुंकड़ पर हुकुम करे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
खडग खप्पर त्रिशूल हाथ लिये,
रक्त बीज को भस्म करे,
शुम्भ- निशुंभ को चढ़ में मारे,
महिषासुर को पकड़ दले।
आदित वारी आदि भवानी,
जन अपने का कष्ट हरे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
कुपित होकर दानव मारे,
चंड मुंड सब चूर करें,
जब तुम देवी दया रूप हो,
पल में संकट दूर करे।
सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता,
जनकी अर्ज कबूल करे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
सात बार की महिमा बरणी,
सब गुण कौन बखान करें,
सिंह पीठ पर चढ़ी भवानी,
अटल भवन में राज्य करे।
दर्शन पावे मंगल गावे,
सिद्ध साधक तेरी भेंट धरे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
ब्रह्मा वेद पड़े तेरे द्वारे,
शिव शंकर हरी ध्यान धरे,
इंद्र कृष्ण तेरी कर आरती,
चंवर कुबेर डुलाय रहे।
जय जननी जय मातु भवानी,
अटल भवन में राज्य करें,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे,
मां जय काली कल्याण करे।।
मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।
मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।।
*****
माँ काली की आरती मंगल की सेवा सुन मेरी देवा- mangal ki sva sun meri deva aarti lyrics संपूर्ण हुआ। जय माँ काली जी सदा सहाय अपने भक्तों की रक्षा करना।