Belpatra : शिवलिंग पर बेलपत्र का उल्टा भाग चढ़ाना चाहिए या सीधा ।

नमस्कार प्यारे दर्शकों, रत्नज्ञान वेबसाइट में आप सभी का स्वागत करते हैं। दोस्तों हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है। हम सभी पूजा पाठ तो करते हैं, लेकिन कुछ अज्ञानतावश छोटी छोटी गलतियां भी करते रहते हैं।हर पूजा पाठ में कुछ न कुछ सामग्री भगवान पर अर्पित करने के लिए उपयोग में लाई जाती है। जैसे लौंग, कपूर, इलाइची, काली मिर्च, काली तिल, घी, विभिन्न प्रकार के पुष्प, कनेर, हल्दी, चंदन, बेलपत्र इत्यादि प्रयोग में लाया जाता है।

Belpatra : शिवलिंग पर बेलपत्र का उल्टा भाग चढ़ाना चाहिए या सीधा ।

Belpatra_:_शिवलिंग_पर_बेलपत्र_का_उल्टा_भाग_चढ़ाना_चाहिए_या_सीधा_।
Belpatra : शिवलिंग पर बेलपत्र का उल्टा भाग चढ़ाना चाहिए या सीधा ।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दू की भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अतिप्रिय है। जो भी जातक बेलपत्र से भगवान शंकर की पूजा करते है, तो शीघ्र ही भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा के पात्र हो जाते हैं। बेलपत्र यदि कोई भी व्यक्ति भगवान शिव पर अर्पित करते हैं, तो कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

हर व्यक्ति भगवान शंकर की पूजा में बेलपत्र का उपयोग तो करता है लेकिन हर सामग्री के चढ़ाने का विधि विधान शास्त्रों में अलग अलग विधि से दिया गया है। बेलपत्र चढाने का अपना अलग विधि विधान है यदि विधि विधान से बेलपत्र अर्पित नहीं किया जाता है तो ऐसे पूजा का कोई फल नहीं मिलता है।

सबसे बड़ी बात यह है प्रायः हम सभी लोगों के मन में यह प्रश्न तो आता ही है, कि बेलपत्र शिवलिंग पर कैसे चढ़ाए और शिवलिंग पर विल्वपत्र चढ़ाने से क्या होता है। शिवलिंग पर बिल्वपत्र उल्टा चढ़ाए या सीधा इत्यादि तरह के प्रश्न व्यक्ति के मन में आते है। इस लेख में शिवलिंग पर बेलपत्र उल्टा चढ़ाए या सीधा के बारे में विस्तृत वर्णन  ज्योतिषाचार्य गौरव जी के द्वारा दिया गया है।

आइए जानते हैं, शिवलिंग पर बिल्वपत्र उल्टा चढ़ाए या सीधा

मै प्रायः जब भी किसी शिवलय में जाता हूँ तो यह देखने को मिलता है की बहुत से भगवान शिव के भक्त बेलपत्र तो शिवलिंग पर चढाते है लेकिन अज्ञानतावश बेलपत्र के उल्टा सीधा का ज्ञान नहीं होने के कारण बेलपत्र चढाने में गलती कर देते है।

यहाँ पर बहुत ही अच्छे तरीके से बताता हूँ की किस प्रकार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाये,

आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूँगा बेलपत्र का दो भाग क्रमशः इस प्रकार होता है। एक तरफ खुरदरा अर्थात उभरा हुआ होता है और दूसरा भाग एकदम कोमल अर्थात चिकना होता है। बेलपत्र का उभरा हुआ भाग जोकि उल्टा होता है और जो कोमल भाग होता है वह सीधा भाग होता है। इसलिए बेलपत्र को शिवलिंग पर कोमल भाग चढ़ाना चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है कि बिल्वपत्र का चिकना भाग सीधा होता है और खुरदुरा भाग उल्टा होता है। बिल्वपत्र का उल्टा भाग शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए। ध्यान देने योग्य बात यह है, की शिवलिंग पर बेलपत्र चढाते समय उभरा भाग ऊपर की तरफ और जो कोमल अर्थात सीधा भाग शिवलिंग की तरफ होना चाहिए।

You May Also Like:

Belpatra Upay: प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय एवं करने की विधि क्या है।

शिवलिंग पर काला तिल चढाने के फायदे, विधि एवं महत्व क्या है? (Shivling Par Kala Til Chadhane ke fayde Vidhi aur Mahatva)


FAQ: (People Also Ask)

Ques: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से लाभ।

Ans: शिवलिंग पर बेलपत्र चढाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और व्यक्ति की दरिद्रता ख़त्म होती है।

Ques: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ानें की विधि।

Ans: शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढाने से पहले बेलपत्र को अच्छे तरीके से धुल लेना चाहिए यदि संभव हो तो बेलपत्र पर कुमकुम से राम राम लिख सकते है फिर बेलपत्र के सीधे भाग को शिवलिंग से स्पर्श कराकर चढ़ाना चाहिए और व्यक्ति चढाते समय ॐ नमः शिवाय महामंत्र का जाप करना चाहिए।

Ques: शिवलिंग पर कितना बेलपत्र चढ़ाना चाहिए।

Ans: शिवलिंग पर 1 से लेकर 5, 9, 11, 51, 108 बेलपत्र जोभी यथास्थिति मिल जाए चढ़ाना चाहिए। प्रत्येक दिन एक बेलपत्र भी चढ़ाना अति फलदाई है, यदि पांच पत्ते वाला बेलपत्र मिल जाए तो इसे शिवलिंग पर चढाने से मनचाही मनोकामना की पूर्ती होती है और यह बहुत शुभ माना जाता है 

Ques: शिवलिंग पर बेलपत्र चढाते समय क्या बोलना चाहिए?

Ans: शिवलिंग पर जल या फिर बेलपत्र चढाते समय इस मन्त्र का जाप मन ही मन जातक कर सकते है-
  1. ।।ॐ महेश्वराय नमः।।
  2. ।।ॐ नमों नीलकंठाय।।
  3. ।।ॐ पार्वती पतये नमः।।

Ques: कौन कौन से देवी या देवता को बेलपत्र चढ़ाना चाहिए?

Ans: भगवान शिव को तो हम सभी जानते है की बेलपत्र चढाया जाता है लेकिन शिव जी के अलवा माँ गौरा को एवं सौभग्य व सुखी जीवन के लिए माता दुर्गा जी को, मनोकामना पूर्ती के लिए श्री राम चन्द्र जी को, विघ्न बाधा मुक्ति के लिए गणेश जी को, धनवान व ऐश्वर्यशाली बनने के लिए माँ लक्ष्मी जी को बेलपत्र चढ़ाये जाते है।

Ques:शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से संबंधित कुछ सावधानी।

Ans: शिवलिंग पर बेलपत्र चढाने से पहले जल चढ़ा देना चाहिए तत्पश्चात ही बेलपत्र चढ़ाना चाहिए और भूलकर भी शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ने के बाद दूध, तेल, अनाज इत्यादि नहीं चढ़ाना चाहिए अतः सावधानी अवश्य रखना चाहिए।

निष्कर्ष:

आशा करते है RATNGYAN वेबसाइट के द्वारा लिखा गया यह लेख Belpatra : शिवलिंग पर बेलपत्र का उल्टा भाग चढ़ाना चाहिए या सीधा आप सभी को पसंद आया होगा और बेलपत्र का उल्टा सीधा भाग भी समझ में आया होगा और शिवलिंग पर बेलपत्र का कौन सा भाग चढाते है स्पस्ट हुआ होगा इसी तरह अन्य लेख समय समय पर रत्न ज्ञान वेबसाइट के माध्यम से दिए जाते है कृपया इस वेबसाइट को जरूर याद रखे।👉  https://www.ratngyan.com/

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url