Success Mantra: सफलता पानें के लिए 4 अच्छी आदतें जरूर अपनाएं । Safalta Pane Ke Liye 4 Achi Aadat।

नमस्कार, RATNGYAN ब्लॉग में आप सभी का स्वागत करते हैं। इस लेख में सक्सेस (Success) अर्थात सफल होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की गई है। जीवन में असफल कौन रहना चाहता है? हर व्यक्ति इस धरती पर सफल होने के लिए तरह तरह के प्रयास करते रहते हैं।

कुछ व्यक्ति परिश्रम करते हैं तो उसके परिणाम तो शीघ्र ही मिल जाते हैं लेकिन कुछ लोग लाख परिश्रम करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं।
प्यारे साथियों आप तो सफलता पाने के लिए तो अथक प्रयास जरूर किए होंगे इतना तो कई गारंटी के साथ कह सकता हूं परंतु फिर भी यदि जिंदगी में असफल हैं तो कहीं न कहीं कुछ न कुछ आपके मेहनत में कमी रह गई है।

सफलता पानें के लिए 4 अच्छी आदतें | Safalta Pane Ke Liye 4 Achi Aadat

बहुत से लोग तैयारी करते है फिर भी सफल नहीं हो पाते और वहीं कुछ लोग मात्र क्षण भर की तैयारी में ही सफल हो जाते है। जिंदगी के इसी रहस्यों को हम सभी को समझने की जरूरत की आखिर सफलता पाने के लिए ऐसा क्या करें की जीवन में एक नई किरण हो।

Success_Mantra_:_सफलता_पानें_के_लिए_4_अच्छी_आदतें_जरूर_अपनाएं_।_Safalta_Pane_Ke_Liye_4_Achi_Aadat_।
Safalta Pane Ke Liye 4 Achi Aadat


प्यारे साथियों यह लेख ज्योतिषाचार्य गौरव जी के द्वारा लिखी गई है। 
एक मूवी का नाम है जिसका नाम है सूर्यवंशम उसमे अमिताभ बच्चन ने कहा है कि एक पत्थर बिना हथौड़ी और छेनी के मार के बिना मूर्ति अर्थात भगवान नहीं बन सकता है।

जब सभी तरफ से अंधेरा दिखने लगे और सभी दरवाजे जिंदगी में बंद हो जाए तब धैर्य और मजबूत आत्मविश्वास के साथ वैसे ही मेहनत करना कुछ ही समय बाद देखना एक उजाला की किरण जरूर दिखेगी वही तुम्हारी असली सफलता होगी।

याद रखना जब भी कोई अच्छा काम करने चलोगे तुम्हे डिस्टर्ब करने वाले बहुत मिलेंगे यहां तक अपने खास भी मिलेंगे बस उस समय तुम अपना हौसला बनाए रखना वही 

मैं उन लोगों को धन्यवाद कहना चाहती हूं जिन लोगों ने मेरा साथ दिया और अन लोगों को और भी तहेदिल से धन्यवाद देना चाहती हू जिन्हें ने मेरा साथ नहीं दिया। क्योंकि जिन्होंने साथ नहीं दिया मेरे साफल होने में वही वें लोग हैं जिन्होंने मुझे काफी प्रोत्साहित किया।

जिंदगी में असफलता के बहुत रास्ते हैं लेकिन सफल होने के बस कुछ ही रास्ते हैं जिनको अपनाकर ही आपकी प्रतिभा निखर सकती है। 

मानव जीवन बहुत अनमोल है यदि इस धरती पर इंसान आकर बिना अच्छा कर्म किए इस संसार से चला गया तो फिर मानव जीवन व्यर्थ है।

ज्योतिषाचार्य गौरव के अनुसार सफलता पानें के लिए 4 अच्छी आदत (Safalta Pane Ke Liye 4 Achi Aadat) मुख्य रूप से जो एक इंसान को सफल होने के लिए होने चाहिए जानते हैं- 

1.उद्देश्य:

जीवन में सभी लोग मेहनत करते है, पर सफल कुछ ही लोग होतें हैं | इसका एकमात्र कारण यह है की जो लोग सफल होते हैं, उनका एक स्पेसिफिक उद्देश्य होता है जैसे- उद्योगपति बनना, प्रधानमंत्री बनना, आईएएस बनना, मुख्यमंत्री बनना, इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, इत्यादि | इसलिए सफलता पाने के लिए व्यक्ति को उद्देश्य बनाना चाहिए | ध्यान रहे बिना उद्देश्य के व्यक्ति कभी सफलता नहीं पा सकता हैं |   

2.ईमानदारी

ईमानदारी वह दौलत है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है | कहने का आशय यह है की दूसरों की नजरों में आप इमानदार हैं की नहीं है इससे मतलब नहीं है अपितु अपने नजरों में कितने इमानदार है | सफल व्यक्ति वही होता है जिसके अन्दर इमानदारी की आदत हो क्योंकि यदि बेईमानी की आदत किसी व्यक्ति के अन्दर है तो वह प्रायः असफल ही रहता है |
सफलता पाने के लिए 

3.कड़ी मेहनत

प्रत्येक सफल व्यक्ति की यदि जीवनी पढ़ते हैं तो कहीं न कहीं उसके कड़ी मुसीबतों का फल होता है | बहुत से सेलिब्रटी को देखो तो बातों - बातों में रो देते हैं आखिर में वह उस समय अपने पुराने दिन को याद कर रहे होते है| कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति के सामने मुश्किलें बहुत आती है | यदि आप भी सफल होना चाहते है तो अपनी सफलता पानें के लिए कड़ी मेहनत करना न छोड़ें | सफलता पानें का सबसे बड़ा मूलमंत्र कड़ी मेहनत है | 

4.प्रबल आत्मविश्वास

अक्सर हमने देखा है समाज में लोग करने को बहुत कुछ करने को सोचते है लेकिन कर नहीं पाते हैं इसकी वजह है आत्मविश्वाश में कमी | जो लोग जिन्दगी में सफल होना चाहते हैं उनको अपने आत्मविश्वाश को बढ़ा चढ़ाकर रखना चाहिए और सेल्फ मोटीवेट भी होना चहिये | सफलता पाने के लिए प्रबल आत्मविश्वाश होना बहुत जरूरी है कामयाबी के शिखर पर पहुँचने के लिए आत्मबल / आत्मविश्वाश की जरूरत अवश्य होती है |

सफल होने के कुछ अन्य टिप्स | Success Tips

इसके अलावा भी कुछ टिप्स है, जो सफलता पानें के लिए बेहद जरूरी है व्यक्ति को इन आदतों में सुधार अवश्य करना चाहिए |

निर्णय लेने की क्षमता

बहुत से व्यक्ति हमेशा कंफ्यूज रहते हैं की क्या करूं क्या न करूं आखिर में क्यों ? चलिए आज में बताता हूँ इसका उत्तर व्यक्ति जब सही तरीके से फैसला नहीं लेता है या फिर जल्दबाजी में निर्णय लेता है तो अधिकतर विपरीत परिणाम प्राप्त होते है | अतः व्यक्ति को सफलता पाने के लिए यह आदत- निर्णय लेने की क्षमता में सुधार करना चाहिए |

संगति

सफलता पाने के लिए व्यक्ति को अच्छे संगत करनी चाहिये क्योंकि बुरी सांगत से व्यक्ति को बुरी आदत लग सकती है और व्यक्ति परेशान रहता है जिन्दगी भर अतः संगत अच्छे रखने चाहिए |

धैर्य

सफलता पाने के लिए धैर्य होना जरूरी है क्योंकि बिना धैर्य के किसी भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिली है अतः सफलता पाने के लिए यह आदत अपने अन्दर व्यक्ति को लाना चाहिए |

छल कपट

जिस व्यक्ति के मन में छल कपट, ईर्ष्या इत्यादि भरा रहता है तो ऐसे व्यक्ति इधर उधर में अपने टाइम निकाल देते है और अंत में व्यक्ति के पास कुछ बचता नही है | अतः सफलता पाने के लिए इस छल कपट जैसे आदतों को निकालना चाहिए |
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url