स्वयं जानिये घर में बरकत क्यों नहीं होती है और घर में बरकत के उपाय क्या क्या हैं?
Know yourself why there is no blessings in the house and what are the solutions for blessings in the house? ज्योतिष शास्त्रों में बहुत उपाय मानव जीवन के सुख शांति समृद्धि के लिए दिए गए हैं। लेकिन यदि इंसान मेहनत खूब करता हो और उसके बाद भी परेशानी आती रहती हो धन संचय नहीं हो पाता हैं तो यह कहना अनुचित नहीं होगा की घर में बरकत नहीं हैं। अच्छा घर व्यक्ति को रंक से राजा और खराब घर अर्थात जहां बरकत न हो उस घर में राजा से रंक बन जाता है व्यक्ति। इसलिए घर में बरकत के उपाय व्यक्ति को समय रहते अवश्य करना चाहिए।
घर में बरकत नहीं होने के कुछ कारण जरूर होते हैं। तभी तो हम लोग प्रायः देखते हैं कुछ घरों में रौनक छाई रहती है तो वहीं कुछ घरों में धुंध छाया रहता है। कितना भी रोशनी कर दो तो भी अंधेरा ही लगता है। इसलिए यदि आप अपने घर को सही तरीके से देखें और भी कुछ संकेत होते है जिसके कारण से आप समझ सकते हैं की वाकई में घर में बरकत नहीं होती है।
घर में बरकत क्यों नहीं होती?
वास्तु शास्त्र के अनुसार आइये जानते हैं घर में बरकत क्यों नहीं होता है?
- घर की तिजोरी (Locker) जिसमे आप अपना कीमती सामान गहना, रुपया पैसा इत्यादि रखते हैं। इसका दिशा यदि दक्षिण होगा तो ऐसे घर में बरकत कभी नहीं होता है। और आई हुई बरकत भी वापस चली जाती है।
- घर एवं सीढ़ी को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए क्योंकि इन जगहों पर यदि कचरा जमा हुआ है तो लक्ष्मीं का आगमन घर में नहीं होता है और कार्यों में रुकावट होता है |
- घर में टूटे हुए झाडू कभी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में बरकत नहीं होता है |
- वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर का ढलान पूर्वउत्तर की दिशा में नीचे की तरफ होता है तो ऐसे घर में हमेशा हमेशा के लिए बरकत रूक जाता है और व्यक्ति धीरे धीरे राजा से रंक हो जाता है।
- वास्तु शास्त्र के आधार पर अगर बेडरूम में दर्पण है तो दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम प्रायः नहीं देखने को मिलता है। और लगातार व्यक्ति बीमार रहता है फिर आई हुई लक्ष्मी भी दवा में चली जाती है और घर में बरकत नहीं रहता है |
- पश्चिम दक्षिण दिशा में शौचालय होने पर व्यक्ति के घर में बरकत कभी नहीं होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार पश्चिम दक्षिण दिशा में शौचालय होने से घर की बरकत ही नहीं अपितु जातक का भाग्योदय भी नहीं होता है।
- अलमारी दरवाजे के सामने और दक्षिण डायरेक्शन में रखने से घर में बरकत कभी नहीं होता है |
- किचन अगर उत्तर दक्षिण में हो तो वास्तु के हिसाब से अच्छा नहीं माना जाता है। और उत्तर दक्षिण दिशा में किचन का होना घर के बरकत में रुकावट बनाता है।
- पूर्व उत्तर दिशा बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस दिशा का वास्तुशास्त्र में भी अत्यधिक महत्व होता है। जिस घर में अगर पूर्व उत्तर दिशा में कूड़ा कचड़ा इत्यादि हैं तो घर में बरकत कभी नहीं होता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दक्षिण डायरेक्शन में अतिथि का कमरा नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह समस्या देखने को मिलती है की घर का बरकत रूक जाता है इस दिशा में अतिथि रूम होने से।को कभी भी दक्षिण पूर्व दिशा अतिथि गृह नहीं नहीं बनाना चाहिए।
- बहुत से लोग मकान फ्लैट खरीदते समय बिना सोचे समझे ही फैसला ले लेते हैं। कभी कभी खरीदा हुआ घर खूब तरक्की देता है तो वहीं कभी घर में बरकत ही नहीं रहता है। सुख सुविधाओं इत्यादि पर गहरा संकट पड़ने लगता है। ज्योतिषियों विद्वानों की मानें तो इस तरह बहुत से घरों में प्रायः किसी बुरी आत्माओं का निवास माना जाता है। जिसको देशी भाषा में टोटके भी कह सकते हैं अर्थात ईर्ष्या से किया गया कोई भी कुकर्म जिससे घर की बरकत ही न हो। अतः कोई भी संपति नए घर फ्लैट लेने से पहले उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर ही खरीदना चाहिए।
घर में बरकत के उपाय (Ghar Me Barkat Ke Upay)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में बरकत के उपाय,
- घर में यदि आपसी कलह व्याप्त है तो घर में बरकत कभी भी नहीं होता है | इसलिए घर में बरकत के लिए प्रत्येक दिन व्यक्ति को भजन कीर्तन पूजा पाठ अवश्य करना चाहिए जिससे घर में शांति बना रहे |
- हर लोगों के घर के कुल देवी या देवता होते हैं अधिकतर कारण यह भी होते हैं की घर में बरकत नहीं होता है इसलिए अपने घर के कुल देवी या देवता की पूजा ध्यान धुप दीप व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए |
- यदि आप घर में बरकत चाहते हैं तो सूर्योदय के पूर्व उठिए इससे मन मस्तिष्क का विकास और जातक के सोचने की क्षमता प्रबल होती है | जिससे घर में बरकत के रास्ते खुलते हैं |
- बहुत से लोग आलसी होते है और फिर रोते हैं की घर में बरकत नहीं है| दिन रात तक का पता नहीं होता है सुबह से शाम के समय तक सोते ही रहते है जिससे घर की बरकत नहीं होती है अतः घर में बरकत के लिए किसी भी लोगों को (रोगी को छोड़ कर) शाम में कदापि नहीं सोना चाहिए |
- पूर्वजों के द्वारा बनाई गयी कुछ धार्मिक त्यौहार, व्रत, पूजा विधि विधान से करने पर घर में सुख शांति और बरकत बनी रहती है |
- प्रतिदिन शाम और सुबह के समय कपूर जलाने से देवी देवताओं का आवाहन होता है और माँ ज्वाला देवी के साथ ही माँ लक्ष्मी जी का आगमन होता है जिससे घर में बरकत बनी रहती है |
- घर में बरकत के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर है और पूर्वजों से भी सुनते आये हैं की पहली रोटी गाय की और अंतिम रोटी कुत्ता का | इसलिए घर में बरकत के लिए गाय को रोटी जरूर खिलाना चाहिए |
- घर में बरकत के लिए छत पर पानी और चारा पक्षियों के लिए डालना चाहिए | इस क्रिया को करना भाग्योदय में भी सहयक है और घर के बरकत के लिए भी लाभदायक है |
- ज्योतिषशास्त्रों में घर के बरकत के लिए सुबह के टाइम झाडू लगाना शुभ मन जाता है लेकिन कुछ लोग अज्ञानता वश शाम के समय में झाडू लगाते है जिससे घर की बरकत नष्ट हो जाता है और घर से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है |
वास्तुशास्त्रानुसार (Vastu Shastra Ke Anusar) घर में बरकत के उपाय
Vastu शास्त्र के अनुसार घर में बरकत के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय दिए गये हैं आइये जानते हैं घर में बरकत के उपाय वास्तु आधारित:- वास्तु कहता है कि कभी घर की दक्षिण पूर्व दिशा में गेस्ट रूम नहीं बनवाना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में गेस्ट रूम होने से धन हानि हो सकती है। वास्तु के अनुसार यह दिशा धन agman की दिशा मानी जाती है।
- वास्तु के अनुसार यदि किसी घर की ढलान उत्तर पूर्व की दिशा में ऊंचा हो तो इससे धन के आगमन में रुकावट आती है। इसलिए ऐसे करनें से बचे।
- घर की अलमारी को हमेशा दक्षिण की दीवार से सटाकर रखेनौर इसका मुंह उत्तर की ओर रखें।इससे धन लाभ होता है। वहीं
- वास्तु के अनुसार घर के उत्तर पूर्व में ढलान होना चाहिए और उत्तर पश्चिम का भाग हमेशा ऊंचा होना चाहिए।
- घर में बरकत के लिए East North (पूर्वउत्तर) डायरेक्शन को सदैव स्वच्छ रखना चाहिए। इस जगह को हमेशा खाली रखना चाहिए |
- घर एवं सीढ़ी को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है जो घर साफ़ सुथरा रहता है उस घर में माँ लक्ष्मी आती रहती है और घर में बरकत बना रहता है |
- घर में कहीं भी अनावश्यक यदि पानी की बूँद टपक रहा है तो यह घर के बरकत में रुकावट पैदा करता है | ज्योतिष में भी यदि किसी नल से पानी की बूँद धीरे धीरे टपकता है तो चंद्रमा को दूषित करता है | और शंकर जी रुष्ट हो जाते है। अतः घर में बरकत के लिए नल इत्यादि की मरमत अवश्य करा लेना चाहिए |
- घर में बरकत के लिए वास्तुशास्त्र अनुसार पूर्वपश्चिम (East West) या South West (पश्चिमदक्षिण) दिशा में कभी भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाना चाहिए।
- घर में बरकत के लिए किचन का डायरेक्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है | वास्तुशास्त्र अनुसार घर में Kitchen (किचन) में खाना बनाते समय गृहणी का मुख पूर्व दिशा की तरह होना अत्यंत शुभकारी होता है | इसके लिए वास्तु शास्त्र में किचन का डायरेक्शन East South (पूर्वदक्षिण) में होना चाहिए | आपको बताना चाहूँगा की किचन का East South डायरेक्शन में होनें से घर में नेगेटिव शक्तियों का संचार होता है। गलत दिशा में रसोई घर बनवाने से बचे।
FAQ
यहाँ घर में बरकत से जुड़े कुछ रोचक जानकारी प्रश्न उत्तर के माध्यम से प्रस्तुत है, जो पढ़ कर आप अपनें मन की शंका को दूर कर सकते हैं-
Ques: घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?
Ans: यदि घर में बरकत नहीं है और आप लाख मेहनत करने के बाद हार गए हैं तो हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष हो। घर में बरकत संपन्नता के लिए कुछ अचूक उपाय वास्तुशास्त्र के अनुसार कर सकते है। क्रिस्टल का पिरामिड घर में रखने से घर में बरकत होने लगता है। और व्यक्ति के आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
Ques: घर में अगर बरकत ना हो तो क्या करें?
Ans: घर में बरकत ना हो तो सबसे पहले तो अपने कुल देवी देवता से क्षमा प्रार्थना करें और मंदिर जाना शुरू कर दें, यदि फिर भी आराम नहीं है तो किसी विद्वान से विचार विमर्श करें की कुंडली में पितृ दोष या कोई अन्य दोष तो नहीं है |
Ques: घर में क्या रखनें से पैसा आता है?
Ans: घर में पैसे के लिए मुख्य द्वार पर जब कभी पूजन कथा हो तो ब्राम्हण से स्वस्तिक का चिन्ह बनवाने से घर में पैसे खूब आता है | वास्तु शास्त्र में पिरामिड का अत्यधिक महत्व होता है | इसलिए सामर्थ्यानुसार चांदी, ताम्बा या फिर पीतल का पिरामिड ड्राइंग रूम में रखनें से घर में खूब पैसा आता है |
Ques: घर में पैसों की तंगी को कैसे दूर करें?
Ans: घर में पैसों की तंगी को दूर करनें के लिए सबसे सरल उपाय है अपने तिजोरी में माँ लक्ष्मीं को पीले रंग के कपडें पर आसन के साथ स्थापित करें और माँ लक्ष्मीं के प्रिय दिन शुक्रवार को वैभव लक्ष्मीं का व्रत करें तो पैसे की तंगी दूर हो जाते है |
Ques: क्या करने से घर में लक्ष्मी आती है?
Ans: सबसे सरल उपाय है यदि घर में सूर्योदय के पूर्व झाडू लग जाए और भगवान कक्ष को साफ़ करके गणेश जी सहित महालक्ष्मी जी का सुमिरन व्यक्ति करें और माँ लक्ष्मीं के मन्त्र श्रीं ह्रीं क्लीं महलक्ष्म्ये देव्ये: नम: का मन्त्र जाप करने से घर में माँ लक्ष्मीं जी आती हैं |
Ques: हमारे घर में लक्ष्मी क्यों नहीं आती है?
Ans: हमारे घर में लक्ष्मीं क्यों नहीं आती हैं इसका एकमात्र कारण है माता लक्ष्मी माता का रष्ट होना क्योंकि कुछ लोगों के घर में जाओ तो कितना भी अच्छा क्यों न बना हो लेकिन साफ़ सफाई नहीं रहता है और बेड शीट से लेकर कमरे तक गंदे पड़े रहते हैं | रात में बरतन किचन के सिंक में पड़ा रहता है | इस कारण से लक्ष्मीं माता हमेशा के लिए नाराज हो जाते हैं और ऐसे घर में लक्ष्मीं जी कदापि जाना पाना पसंद नहीं करती हैं |