सपने में शिवलिंग दिख जाए तो समझ जाइए आपके अच्छे दिन का शुरूवात हो चुका है। जानिए सपने में शिवलिंग देखने का मतलब क्या है।

Shivling Dream: जब कोई भक्त पूरी श्रद्धा और निष्ठा से भगवान शंकर जी की पूजा करते हैं तो प्रायः कुछ न कुछ शुभ परिणाम दैनिक जीवन में या फिर सपने के रूप में दिखाई देते हैं। कहते है भगवान शिव की की पूजा लगन के साथ करने से इस दुनिया में सब कुछ पा लेना संभव है। भगवान भोलेनाथ को औघड़ानी भी कहते हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ को एक लोटा जल भी चढ़ा देते है उनके किस्मत खुलने लगते हैं।

बहुत से भक्त हैं जिनके सपने में भगवान शिव के शिवलिंग भी दिखाई देते हैं। भारतीय ज्योतिष ग्रंथों में और शिव महापुराण में शिवलिंग की महिमा का गुणगान खूब किया गया है। कोई भक्त भगवान शिव की पूजा इसलिए करते हैं कि उनको कभी जिंदगी में असफलता हाथ न लगे तो वहीं कुछ लोग भगवान भोलेनाथ को अपने इष्ट देव के रूप में पूजा करते हैं।

सपने_में_शिवलिंग_दिख_जाए_तो_समझ_जाइए_आपके_अच्छे_दिन_का_शुरूवात_हो_चुका_है_।_जानिए_सपने_में_शिवलिंग_देखने_का_मतलब_क्या_है_।
सपने में शिवलिंग दिख जाए तो समझ जाइए आपके अच्छे दिन का शुरूवात हो चुका है। जानिए सपने में शिवलिंग देखने का मतलब क्या है।

सपने में काला शिवलिंग देखना

भगवान भोलेनाथ का स्वरूप निराकार अर्थात जिसका कोई आकर नही है के रूप में सारा संसार पूजता है। पूरी संसार में भगवान भोलेनाथ के शिवालय हम सभी को देखने को जरूर मिल जाते हैं। गली, मोहल्ले, चौराहे पर भगवान शिव के मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग का दर्शन तो हो ही जाता है। इस आर्टिकल में भगवान शिव के शिवलिंग को सपने में देखना और काला शिवलिंग देखने का मतलब क्या होता है पर विस्तृत चर्चा करने जा रहे है। और साथ ही साथ लोगों द्वारा पूछे गए "सपने में शिवलिंग देखने" संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब भी दिया गया है। अतः आप सभी लोगों से निवेदन है कि इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

बहुत भाग्यशाली लोगों को दिखाई देते है सपने में काला शिवलिंग

हर भक्त अपनी अपनी मनोकामना के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना तो करते ही रहते हैं। लेकिन अचानक किसी दिन आपको भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग सपने में दिख जाए तो बात ही निराली है। भगवान का शक्ति श्रद्धा और विश्वाश आपने जीत लिया है और आप हजारों लाखों भक्तों में से बहुत भाग्यशाली व्यक्ति है जो आपको भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग सपने में दिखाई दिया। जिस भी मनोरथ के साथ आपने भगवान के शिवलिंग की पूजा की थी आपकी अर्जी भगवान ने शिकार कर लिया है।

सपने में काला शिवलिंग देखने का मतलब

जब सपने में आपने उस महाकाल को देख लिया तो फिर इसका मतलब है कि आप सभी देवता गणों के प्रिय हो गए हैं। हर किसी को सपने में शिवलिंग दिखाई भी नहीं देता है क्योंकि इस कलयुग में व्यक्ति के अंदर लालच, काम, क्रोध, मद बहुत अधिक व्याप्त होता है परंतु सपने में काला शिवलिंग देख लिए हैं तो समझ जाइए की आप बहुत ही निश्चल व्यक्ति है।

इष्ट देवता के रूप में आपके साथ है

कुछ लोगों के इष्ट देव भगवान शिव को मानते हैं और इतना श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा करते हैं कि भोलेनाथ खुद व्यक्ति के ऊपर कृपा दृष्टि बरसाने लगते है। सपने में काला शिवलिंग देखना इस बात का संकेत देता है कि अब भगवान आपके साथ हर दुख सुख में रहेंगे।

शनि दोष हुआ खत्म

शनि दोष ढैया या साढ़े साती हो यदि आप इस दोषों से परेशान है काफी दिनों से और शंकर जी का दर्शन करते रहते है। शिवलिंग पर जल चढ़ाते रहते हैं। तो आपको सपने में काला शिवलिंग दिख सकता है। सपने में काला शिवलिंग दिखाई दे तो समझ जाइए आपके ऊपर शनि दोष साढ़े साती का अब कोई प्रभाव नहीं होगा।

आप के ऊपर विशेष कृपा का है प्रतीक

सपने में शिवलिंग देख लिए हैं तो समझ जाइए की भगवान भोलेनाथ की कृपा आपके ऊपर विशेष रूप से है। अब आपको किसी भी बात की बिना वजह चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आपके घर पर निवास करने लगे है

देवी देवता जब किसी भक्त पर कृपा करते हैं तो अपार शुभ घटनाए जीवन में घटित होने लगती है। शिवलिंग यदि आपके सपने में आ जाए तो समझ जाइए की प्रभुता आपके घर के मंदिर में साक्षात विराजमान है। इसलिए अपने घर के मंदिर भगवान शिव जी की पूजा अवश्य हर दिन जरूर करें।

बीमारी से मिल गई मुक्ति

भोलेनाथ अत्यंत दयालु हैं जो भी इनके शिवलिंग की पूजा करते हैं उनका तो उद्धार होना ही है। बीमारी से कोई व्यक्ति पीड़ित है और उसे अपने में काला शिवलिंग दिख जाए तो यह समझ जाना चाहिए कि आप को बीमारियों से मुक्ति मिल गईं है। भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग सपने में देख लिए है तो हो सकता है आपको कोई बीमारी उभरने वाली रही होगी जिससे आपको मुक्ति मिल गई है। प्रेम से बोलिए ॐ नमः शिवाय।

बिगड़े काम बनने का संकेत

कोई काम बिगड़ा हुआ है कोई रास्ता नही निकल पा रहा है तो व्यक्ति किसी न किसी भगवान के शरण में जाता है। जब कोई शिव जी की पूजा करता है तो प्रसन्न होकर व्यक्ति के सपने में भगवान शिव या भगवान के शिवलिंग दिखाई देते है जिसका मतलब होता है कि अब आपके सभी बिगड़े काम बन जायेंगे।

आयु में वृद्धि

भगवान के शिवलिंग के सामने जो भी भक्त आयु में वृद्धि की कामना के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हैं तो उनके आयु में वृद्धि हो जाती है। ज्योतिषाचार्य गौरव के अनुसार सपने में काला शिवलिंग देखना इस बात की ओर इशारा देता है की आपने आयु में वृद्धि के लिए शिवलिंग की पूजा की थी वह स्वीकार हो गया है।

सपने में काल शिवलिंग दिख जाए तो क्या करना चाहिए

सपने में काला शिवलिंग दिख जाए तो बिलकुल भी घबराइए नहीं। यह एक शुभ सपना है जो आपके लिए हर प्रकार से लाभकारी ही सिद्ध होगा। यहां कुछ टिप्स दिए गए है जिसको आप यदि करते हैं तो और भी फलित होगा आपके सपने में शिवलिंग देखना।

  1. सबसे पहले आपको बता दूं यह सपना हर किसी से कदापि शेयर नहीं करे।
  2. घर के आस पास किसी शिवालय में जाए।
  3. मन ही मन ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहें।
  4. और आपने भगवान के शिवलिंग को जिस तरह से भी देखें है उसको शिवालय में शिवलिंग के सामने अवश्य कहें।
  5. और विधिपूर्वक पूजा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का अवश्य करें।
  6. फिर जल अर्पित करके अरघा से थोड़ा सा जल घर लेकर आए और अपने शयन कक्ष में छिड़काव करें और पूजा घर में।
सपने में शिवलिंग देखने के बाद यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में कभी अमंगल नहीं होगा और शिव जी सदा सहाय रहेंगे।

बहुत से लोगों को सपने में कई शिवलिंग दिखाई देते हैं

सपने में काला शिवलिंग का फल तो आप ऊपर पढ़ चुके हैं लेकिन यदि आपको सपने में कई शिवलिंग दिखाई देता है तो समझ जाइए आपके ऊपर ब्रम्हा, विष्णु, महेशजी की कृपा हो रही है। आपके सभी कार्य सफल होंगे। जो कुछ भी आप चाहते थे सभी इच्छा की पूर्ति भगवान शिव अवश्य ही करेंगे। स्वप्नशास्त्र में शिवलिंग देखने का बहुत ही शुभ फल बताया गया है। इस सपने को देखने के बाद शिव जी के मंदिर आपको अवश्य जाना चाहिए। भगवान शिव हमेशा ही अब आपका साथ देंगे अतः उनका भजन कीर्तन पूजा पाठ आप कदापि नहीं छोड़ना।

FAQ:


यहां पर सपने में शिवलिंग देखने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण  जानकारियों का Question Answer के माध्यम से दिया गया है आप लोगों की सुविधाओं के लिए।

Ques: सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना क्या होता है?
Ans: भारतीय ज्योतिष में जल को गंगा जी का प्रतीक माना जाता है। और चंद्रदेव का भी कारक है जल। यदि कोई भी भक्त सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखता है तो कुंडली में चंद्रदेव का आशीर्वाद शीघ्र मिलने लगता है। और यह बहुत ही ज्यादा शुभ सपना है। चंद्रमा मन का कारक ग्रह है यदि शिवलिंग पर चढ़ाते हुए देखते है तो समझ जाइए आपके अंदर का क्रोध खत्म हो गया है और अब आप लोगों के प्रिय बन जायेंगे।

Ques: सपने में शिव मंदिर देखने का क्या मतलब होता है?

Ans: सपने में शिव मंदिर देखने का मतलब है कि आपके घर में प्रभु भोलेनाथ स्वयं विराजमान हैं उनकी कृपा आपके पूरे घर के सभी परिवारों पर है। ऐसा सपना बहुत ही अच्छा है। यक्ति यदि मंदिर नहीं जा पता है तो कम से कम सोमवार को मंदिर जाना अवश्य प्रारंभ कर देना चाहिए।

Ques: शिवलिंग का रंग काला ही क्यों होता है?

Ans: शिवलिंग का रंग काला इसलिए होता है क्योंकि काला रंग नकारात्मक शक्तियों को तुरंत ही सोख लेता है। इसलिए ही शिवलिंग का रंग काला होता है।

Ques: महादेव का पसंदीदा रंग कौन सा है?

Ans: महादेव का सबसे प्रिय रंग हरा है। इसलिए ही रुद्राभिषेक, शिव पूजा, शिवचर्चा, सावन में सबसे ज्यादा हरे रंग का उपयोग किया जाता है।

Ques: घर के लिए कौन सा रंग का शिवलिंग अच्छा है?

Ans: घर पर शिवलिंग कम से कम 3 सेंटीमीटर से लेकर 9 सेंटीमीटर तक रख सकते हैं जिसका रंग काला होना चाहिए जिसका कारण है यदि घर पर काला रंग का शिवलिंग रखते हैं तो घर पर बुरी शक्तियों का वास नहीं होता है हमेशा बुरी शक्तियों को काला शिवलिंग सोख लेता है। इसी कारण काले रंग का शिवलिंग घर पर रखना अच्छा माना जाता है।


Ques: सपने में दो शिवलिंग देखना।

Ans: सपने में दो शिवलिंग देखने का मतलब आपके पूर्वजों से है जोकि भगवान शिव की पूजा करते थे और अब भगवान शिव ने उन्हें जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त कर दिया है। आप जब ऐसा सपना देखते है तो समझ जाइए आपके पूर्वजों की मुक्ति हो गईं है और वे शिवलोक के निवासी होकर आपके ऊपर कृपा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भगवान शिव की उपासना अवश्य करना चाहिए।

Ques: सपने में तीन शिवलिंग देखना।

Ans: सपने में तीन शिवलिंग देखने का मतलब आपके पूर्वज को भगवान भोलेनाथ ने अपने लोक में निवास दे दिया है। और आपकी प्रसन्नता सुख शांति का आशीर्वाद दे रहे है। और यह भी संकेत दे रहे है की भगवान शिव की पूजा करो।

Ques: गर्भवती महिला सपने में शिवलिंग देखना।

Ans: जब कोई गर्भवती महिला को सपने में शिवलिंग दिख जाए तो इसके कई अर्थ हैं। पहली बात तो आपको बता दूं भगवान भोलेनाथ आपसे प्रसन्न है और बहुत ही शुभ सपना है यह।
  1. गर्भवती महिला को सपने में शिवलिंग दिखना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आने वाला संतान भाग्यवान एवं कुल का रक्षक और माता पिता की सेवा करने वाला होगा।
  2. अगर हर दिन मंदिर जाओ और एक दिन मंदिर न जाओ तो भगवान खुद भक्त के पास चले आते हैं क्योंकि हो सकता है की आप खूब पूजा पाठ कर रही थी परंतु इस समय पूजा पाठ गर्भ धारण करने के बाद न कर पा रही हो तो ऐसा सपना संकेत देता है की तुम्हारी इच्छा पूरी हुई। गर्भवती महिला को सपने में शिवलिंग देखते ही समझ जाना चाहिए की आपकी यह संतान साधारण नहीं है बल्कि शिव जी आ रहे हैं आपके घर। अतः गर्भवती महिला यदि पूजा पाठ करने में असमर्थ है तो किसी और से शिवलिंग की पूजा जरूर कराएं।

Ques: Sawan me sapne me shivling dekhna।

Ans: Sawan me sapne me shivling dekhne ka तात्पर्य यह है कि आप जिस मनोरथ के साथ सावन का व्रत करे थे वह पूर्ण हुआ और आपका आने वाला जीवन काफी सुखद होगा। जिन लोगों की शादी हो रही है तो उनमें खुशियों की बरसात होगी।

निष्कर्ष

अतः भगवान शिव का शिवलिंग देखना आपके लिए शुभ ही है। जो जिस भाव से शंकर जी को पूजता है उसका फल उसी भाव में मिलता है। आशा करते हैं इस लेख सपने शिवलिंग में शिवलिंग देखने संबंधित जानकारी को पढ़ कर आप अपने मन के शंका का समाधान स्वयं कर लिए होंगे। अंत में इतना कहना चाहेंगे यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहते हों तो हमसे संपर्क करे या आपका कोई विशिष्ठ प्रश्न हो तो वह भी हमसे पूछ सकते हैं। और यदि आपका कोई व्यक्तिगत सुझाव है तो वह भी हमे कमेंट करके बता सकते हैं। जय श्री महाकाल। जय मां काली। सबकी रक्षा करना।

डिस्क्लेमर

प्यारे पाठकों यह आर्टिकल स्वप्न शास्त्र और विभिन्न विद्वान एवं धर्म पर आधारित है। किसकी सटीकता का दावा RATNGYAN- Complete Knowledge of Indian Astrology वेबसाइट नहीं करता है। यह लेख जानकारी मात्र है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url