ज्योतिषाचार्य गौरव के अनुसार प्रेगनेंसी में बुरे सपने आने का शुभ अशुभ फल जानिये | (Astro Gaurav - Pregnancy Me Bure Sapne Aana)

सपने तो हर किसी को प्रायः आते ही हैं कुछ सपने अच्छे दिखाई देतें हैं तो वहीँ कुछ बुरे. विशेषतौर पर Pregnancy के समय में जब कोई महिला बुरे सपने देखती है तो उस महिला के मन में हजारों तरह के प्रश्न आते रहते हैं. कि आखिर में बुरे सपनें क्यों आ रहें है इसी का जवाब इस आर्टिकल में दिया गया है और बुरे सपने न आये इसके लिए क्या उपाय करें जिससे बुरे सपने से बाख सकें.

ज्योतिषाचार्य गौरव के अनुसार सपने आना स्वाभाविक बात है खासकर गर्भधारण (Pregnancy) के समय में. इसके दो मुख्य कारण होते हैं एक तो पहली बार माँ बनने पर ज्यादा भयावह सपने देखना और दूसरा तरह तरह का नकारत्मक बातें सोचना. किसी लोगों को होने वाले शिशु की चिंता तो वहीँ किसी को खुद की चिंता इस तरह की तमाम बातें Pregnancy के समय इंसान की मष्तिष्क में चलती रहती हैं. लेकिन हर बुरा स्वप्न Pregnancy के समय देखने का फल बुरा नहीं होता हैं. पहली बात तो जो भी आप दिन भर सोचती हैं वह अगर आपके सपने में आ रहा है तो फिर बिलकुल भी मत घबराइए ऐसे सपने Pregnancy के समय पर आना स्वाभाविक है. 

प्रेगनेंसी में बुरे सपने आने का शुभ अशुभ फल

Pregnancy में बुरे Sapne आने का फल इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सपने में क्या देखा? क्योंकि हर एक सपने एक जैसे नहीं होता हैं. कोई सपने में बच्चा देखता है, तो वहीँ कोई अपने पूर्वजों को देखता है. इसलिए इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है कि Pregnancy में सपने बुरे आने का फल बुरा होता है यह पूरी तरह से आपके सपने पर निर्भर करता है. अगर आपने जो सपना देखा है वही दिन भर सोच रहे थे तो ऐसे सपने का कोई प्रभाव आप पर नहीं पड़ सकता है.इनका फल न तो शुभ होता है और न ही अशुभ. बेवजह मन में भ्रांतियां नहीं फैलनी चाहिए वर्ना बुरे सपने का फल शुभ है या अशुभ लेकिन मन में अशुभ फल आ जाएगा और आपके जीवन में इसका परिणाम दिखने लगेगा.

बहुत छोटा सा उपाय कर ले अगर आपको प्रेगनेंसी में बुरे सपने हमेशा आ रहे हैं: Astro Gaurav - Pregnancy Me Bure Sapne Aana

Pregnancy में बुरे सपने आ रहे हैं तो सबसे पहले खुद को सकारत्मक बनाएं. घर का चिंता बिलकुल भी मत करें एवं समय समय पर स्वस्थ्य आहार लें. जब भी समय मिले तो भगवान का भजन कीर्तन जरूर करें क्योंकि इस समय पूजा पाठ करने में समस्या होती है. भजन कीर्तन सुनने मात्र से ही आधा संकट कट जाएगा. रात्री में सम्भव हो तो एक बार या दो बार हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में अवश्य चलायें और जिसको Pregnancy है वह नित्य रात्री में माँ काली जी का मन्त्र "ॐ जयंती मंगला काली, भद्र काली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री, स्वाहा स्वधा नमो स्तुते" जरूर सुनें. कुछ ही दिन में माँ काली के आशीर्वाद से बुरे सपने आना बंद हो जाएगा |

FAQ: (People Also Ask?)

Ques: गर्भवती होने पर मुझे बुरे सपने क्यों आते रहते हैं?

Ans: गर्भवती महिला को बुरे सपने प्रायः आते है रहते हैं इसके दो मुख्य कारण हैं पहला कारण गर्भवती महिला के मष्तिष्क में तरह - तरह के Thoughts आने के कारण और दूसरा घर की नकारात्मक शक्तियों के कारण सपने आते रहते हैं.

Ques: प्रेगनेंसी में कौन कौन से सपने आते हैं?

Ans: प्रेगनेंसी में जन्म देने वाली महिला के सपने में बच्चे किसी भी रूप में हँसते हुए या खेलते हुए, किसी जानवर के बच्चे, गाय का बछड़ा, तरह तरह के फलफूल एवं पानी इत्यादि सपने आते रहते हैं. इससे महिलाएं घबराएं नहीं. 


Ques: प्रेगनेंसी में अजीब सपने कब शुरू होते हैं?

Ans: प्रेगनेंसी में अजीब सपने आने का कोई निर्धारित समय सीमा नहीं होता है लेकिन प्रेगनेंसी के 1st, 2nd,3rd Month में सबसे ज्यादा सपने आना शुरू होते हैं. एवं जब शिशु को जन्म देने वाली कोई महिला होती है तो भी ऐसे सपने आते ही रहते हैं. 

Ques: क्या गर्भावस्था के दौरान अजीब सपने आना आम है?

Ans: हाँ गर्भावस्था के दौरान अजीब सपने आना आम बात है इसका मुख्य वजह यह है कि महिला ज्यादा ही सीरियस भी रहती हैं. अतः महिलाओं को इस समय स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए.

Ques: प्रेगनेंसी में ज्यादा सपने क्यों देखते हैं?

Ans: महिला के नीद, फीलिंग, हार्मोंस में प्रेगनेंसी के दौरान बदलाव होता रहता है इसलिए ही जब कोई महिला गर्भ धारण करती है तो ज्यादा सपने महिलाएं देखती हैं.

निष्कर्ष:

आशा करतें हैं कि RATNGYAN- Complete Solution of Indian Astrology के द्वरा लिखी गयी लेख " ज्योतिषाचार्य गौरव के अनुसार प्रेगनेंसी में बुरे सपने आने का शुभ अशुभ फल जानिये | (Astro Gaurav - Pregnancy Me Bure Sapne Aana)" आप सभी को पढ़कर अच्छा लगा होगा कृपया Pregnancy में बुरे सपने या अच्छे सपने आने से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं जोकि पूर्ण निशुल्क हैं.

Disclaimer:

इस आर्टिकल पर लिखी गयी लेख पूरी तरह से जानकारी मात्र के उद्देश्य के लिए दी गयी है. जिसका किसी भी सटीकता का दावा हमारा वेबसाइट RATNGYAN नहीं करता है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url