चैत्र नवरात्रि 2024 में दुर्गा माँ को खुश करने के उपाय- RATNGYAN |
चैत्र नवरात्रि में दुर्गा माँ को खुश करने के उपाय | Chaitra Navratri Me Durga Maa Ko Khush Karne ke Upay
3.अखंड ज्योति यदि संभव हो तो अवश्य जलाए क्योंकि ज्योति में मां ज्वाला का निवास होता है. मां ज्वाला देवी दुष्टों का नाश करने के लिए पूजी जाती है और इसलिए मां को महिषासुर मर्दिनी भी कहते है. हमेशा शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए अमर ज्योति अवश्य जलाएं.
4.मां को हर दिन भोग अवश्य लगाना चाहिए सुबह के समय और यदि संभव हो तो शाम को भी लगाए तभी भोजन ग्रहण करें ऐसा करने से मां शीघ्र प्रसन्न हो जाती है.
5.विशेषतौर पर माता जी की आरती एवम चालीसा का पाठ नवरात्रि में अवश्य करना चाहिए क्योंकि मां की आरती और चालीसा पढ़ने के हजारों फायदे है.
6.छोटी कन्या मां की रूप मानी जाती है. जिन लोगों के बिगड़े काम बन नहीं रहे है तो चैत्र नवरात्रि के प्रत्येक दिन अपनी कामना के साथ छोटी कन्या का आशीर्वाद अवश्य ले और आशीर्वाद लेते समय अपनी मनोकामना अवश्य कहें मन ही मन. मां दुर्गा जी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है ऐसा करने से और तुरंत ही मनोकामना की पूर्ति कर देती है.
7.जिन लोगों को ऊपरी बाधा तंत्र मंत्र इत्यादि से भय लगता है और मुक्ति चाहते है. तो ऐसे लोग चैत्र नवरात्रि में मां काली जी के मंदिर जाकर नारियल अर्पित करें और अपनी भक्ति भाव से माँ काली जी की आरती मंगल की सेवा सुन मेरी देवा, श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रं | Nisumbh Smbh Garjani एवम श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा का पाठ करें और फिर प्रसाद स्वरूप स्वयं ग्रहण करें. ऐसा करने से मां काली जी के आशीर्वाद से अति शीघ्र ही मुक्ति मिल जाएगी.
8.मां की शक्तिपीठ पर नवरात्रि में जाकर दर्शन करने से सभी प्रकार के कष्टों से रक्षा मां भगवती स्वयं करती हैं. मां भगवती के शक्तिपीठ का प्रसाद नवरात्रि में ग्रहण करने मात्र से आने वाली सभी बलाओं का अंत हो जाता है.
9.मां दुर्गा जी को खुश करने के लिए गुड़हल का पुष्प जरूर चढ़ाए और यदि 11 या 21 मिल जाए तो माला बनाकर माता जी को पहना दे गुड़हल के इस उपाय को करने से समाज में यश कीर्ति वैभव मिलता है. और माँ दुर्गा जी सदेव खुश रहती हैं भक्त से.
10.माता दुर्गा जी को नवरात्रि में लौंग इलायची अवश्य चढ़ाए और आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण भी अवश्य करें. लौंग के इस उपाय को करने से रोगों का नाश होता है.