चैत्र नवरात्री 2024 की महत्वपूर्ण तिथि एवं नौ देवियों की पूजा कौन से दिन करें।

चैत्र नवरात्री का हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्व है क्योंकि इसी दिन से हिन्दू नववर्ष का शुरुवात होता है. नवरात्री में माँ की सेवा करने से सुख समृद्धि तो घर में आती ही है साथ ही साथ भक्तों के सभी संकट माँ स्वयं हर लेती है. नवरात्री में माँ दुर्गा के रूप में नौ देवियों की पूजा की जाती है. हर भक्त माँ के उपासक जो भी श्रद्धा सुमन माँ के चरणों में अर्पित करते हैं माँ शीघ्र ही प्रशन्न होकर हर प्रकार के कष्टों से रक्षा करती हैं. इसलिए मां को जगत जननी भी कहते हैं. मां दुर्गा जी में असीम शक्ति है और मां बहुत ही दयालु है. अगर कोई माता भाई बहन मां दुर्गा जी को प्रसन्न कर लिए तो फिर समझ जाइए कि मां दुर्गा जी हमेशा पूरे परिवार की रक्षा करती हैं. देवी दुर्गा जी के नौ रूप हैं.

वर्ष 2024 में चैत्र नवरात्रि कब है

बताते चले कि वर्ष 2024 मे नवरात्रि अंग्रेजी माह के दिनांक 09 अप्रैल को शुरुवात हो रही है. सभी लोग बहुत धूम धाम से नवरात्रि के नौ दिन देवी मां को प्रसन्न करने के लिए तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी करते हैं. कुछ लोग मां के शक्तिपीठ का दर्शन करने भी जाते है. ऐसा माना भी जाता है कि कोई भक्त सच्चे हृदय से नवरात्रि के 9 दिन तक मां को सेवा भक्ति भाव से करते है तो मां खुश हो जाती है.

नवरात्री में नौ देवियों की पूजा करने का विधान शास्त्रों में वर्णित मिलता है वर्ष 2024 में चैत्र नवरात्रि दिनांक 09 अप्रैल, दिन - मंगलवार को शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता है की जो भक्त नौ दिन माँ दुर्गा जी के रूप में अवतरित नौ देवियों की पूजन अर्चन करते हैं उनकी समस्त प्रकार से रक्षा माँ करती हैं और उनके पूरे परिवार पर माँ भवानी का क्षत्र छाया बना रहता है.

चैत्र नवरात्री महत्वपूर्ण तिथि (दुर्गा अष्टमी एवं रामनवमी किस दिन हैं)
  • चैत्र नवरात्री वर्ष 2024 में दिनांक 9 अप्रैल, दिन मंगलवार को शुरू होगा और दिनांक 17 अप्रैल , दिन बुधवार को समाप्त होगा. चैत्र नवरात्री के नौ दिन माँ दुर्गा जी के रूप में नौ देवी की पूजा होती है. 
  • चैत्र नवरात्री वर्ष 2024 में दुर्गा अष्टमी दिनांक 16 अप्रैल, दिन मंगलवार को पड़ेगा इस दिन महागौरी माता की पूजा होती है.
  • चैत्र नवरात्री वर्ष 2024 में नवमी दिनांक 17 अप्रैल, दिन बुधवार को पड़ेगा इस दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा विधि विधान से किया जाता है.

चैत्र नवरात्री की महत्वपूर्ण तिथियों का चार्ट-

आइये जानते हैं कि पहले, दुसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठवें, सातवें, आठवें, नववें दिन किस देवी की पूजा करनी चाहिए,

नीचे नौ देवियों के नाम और चैत्र नवरात्री की महत्वपूर्ण तिथि दिया गया है जिसको आप लोग देख सकते हैं और समझ सकते की किस दिन किस देवी की पूजा चैत्र नवरात्री 2024 में पूजा होगी.

    क्रमांक

        देवी

        दिन

तिथि

1.

 शैलपुत्री माता

 मंगलवार

   9 अप्रैल 

2.

 ब्रह्मचारिणी माता

 बुधवार 

 10 अप्रैल 

 3.

 चंद्रघंटा माता

 वृहस्पतिवार

 11 अप्रैल 

4.

 कुष्मांडा माता

 शुक्रवार 

 12 अप्रैल 

5.

 स्कंदमाता माता

 शनिवार

 13 अप्रैल 

6.

 कात्यायनी माता

 रविवार

 14 अप्रैल 

7.

 कालरात्रि माता

 सोमवार

 15 अप्रैल 

8.

 महागौरी माता

 मंगलवार

 16 अप्रैल 

9.

 सिद्धिदात्री माता

 बुधवार

 17 अप्रैल 


नवरात्रि का पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठवें, सातवें, आठवें, नौवें दिन कौन सी माता का होता है

  • नवरात्रि के पहले दिन- दिनांक 9 अप्रैल, दिन मंगलवार को  शैलपुत्री माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के दूसरे दिन- दिनांक 10 अप्रैल, दिन बुधवार को  ब्रह्मचारिणी माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के तीसरे दिन- दिनांक 11 अप्रैल, दिन वृहस्पतिवार को  चंद्रघंटा माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के चौथे दिन- दिनांक 12 अप्रैल, दिन शुक्रवार को  कुष्मांडा माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के पांचवे दिन- दिनांक 13 अप्रैल, दिन शनिवार को  स्कंदमाता माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के छठवें दिन- दिनांक 14 अप्रैल, दिन रविवार को  कात्यायनी माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के सातवें दिन- दिनांक 15 अप्रैल, दिन सोमवार को  कालरात्रि माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के आठवें दिन- दिनांक 16 अप्रैल, दिन मंगलवार को  महागौरी माता की पूजा होगी.
  • नवरात्रि के नववें दिन- दिनांक 17 अप्रैल, दिन बुधवार को  सिद्धिदात्री माता की पूजा होगी.

आशा करते हैं की आपको चैत्र नवरात्री वर्ष 2024 में दुर्गा अष्टमी, रामनवमी कब है चार्ट को देखकर समझ में आ गया होगा. एवं "चैत्र नवरात्री 2024 की महत्वपूर्ण तिथि एवं नौ देवियों की पूजा कौन से दिन करें" तथा नवरात्रि के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठवें, सातवें, आठवें, नौवें दिन कौन सी माता की पूजा होती है. 

You May Also Like:

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url