मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा लिरिक्स (Maiya Ji Tere Charno Mein Amrit Ki Dhara Lyrics)

Bhajan: Maiya Ji Tere Charno Mein मां भगवती के भजन खासकर चैत्र व कुंवार के नवरात्रि में, दुर्गा पूजा में घरों घरों में जगराते भजन कीर्तन होते रहते हैं। ऐसा माना जाता है, कि जो भी भक्त श्रद्धापूर्वक मां के भजन करते हैं उनकी सभी मनोकामना मां दुर्गा जी अवश्य ही पूर्ण कर देती हैं।

मैया_जी_तेरे_चरणों_में_अमृत_की_धारा_लिरिक्स_(_Maiya_Ji_Tere_Charno_Mein_Amrit_Ki_Dhara_Lyrics_)

मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा लिरिक्स (Maiya Ji Tere Charno Mein Amrit Ki Dhara Lyrics)

मैया जी तेरे चरणों में, अमृत की धारा..
दो घूंट पीले तो, क्या - जाएगा तुम्हारा..

मैया जी तेरे चरणों में, अमृत की धारा..

तेरे दर पे आए हैं, फरियादे लाये हैं..
तुम रूठी क्यों मैय्या मनाने आए है..
जरा देख ले आके, मां दीवाने आए हैं..
तुम आओगी - आओगी यह वादा है हमारा..

मैया जी तेरे चरणों में, अमृत की धारा..

तुम भोली- भाली हो, तुम जग से निराली हो..
तेरी क्या तारीफ करें, दुर्गा मां काली हो..
मेरी विनती सुन लो मां, मेरी झोली भर दो मां..
तेरी महिमा गाएंगे, यह वादा है हमारा..

मैया जी तेरे चरणों में, अमृत की धारा..

तेरे दर पे आए है, नाचेंगे गाएंगे..
तुम रूठी क्यों हो मैय्या, हम तुम्हे मनाएंगे..
तुम्हे चोला पहनाएंगे, ये है वादा हमारा..

मैया जी तेरे चरणों में, अमृत की धारा..
दो घूंट पीले तो, क्या जाएगा तुम्हारा..
मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा..

शेरा वाली माता तेरी सदा ही जय..

पाटन वाली माता तेरी सदा ही जय.

विध्याचल वाली माता तेरी सदा ही जय.

मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा विडियो में

प्रिय साथियों प्रत्येक मंगलवार को शिव मंदिर जाते हैं, जहाँ सुन्दरकाण्ड होता है उसके बाद भगवान का भजन कीर्तन होता है जो बहुत ही मनोहर लगता है. यहाँ पर Maiya Ji Tere Charno Mein Amrit Ki Dhara (मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा) विडियो जोकि हमारे Youtube Channel महाकाल ज्ञान केंद्र पर भी उपलब्ध है, को प्रस्तुत किया गया है. 

मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा विडियो देखें,👇

                                                                                       सौजन्य से - महाकाल ज्ञान केंद्र (ज्योतिषाचार्य गौरव)

निष्कर्ष

इस भजन के माध्यम से एक भक्त मां के चरणों को अमृत की संज्ञा देकर कहता है कि हे मां आपके चरणों से अमृत की धारा सदैव बहती है, और अगर हम दो घूंट पी लेंगे तो क्या जाएगा आपका। जब कभी आप खाली समय में रहिए तो मां भगवती के इस भजन "मैया जी तेरे चरणों में अमृत की धारा, दो घूंट पीले तो क्या जाएगा तुम्हारा" को अवश्य सुनिए। और यदि RATNGYAN वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत भजन अच्छा लगा हो, तो लोगों को शेयर करें एवं कमेंट्स में जय माता दी अवश्य लिखें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url