इन सात चीजों को करें अपने वश में हर मनोरथ होंगे सिद्ध |

Manorath Siddhi Mantra: हिंसा, असत्य, मद, मोह, लोभ, काम, क्रोध ये सात चीजें अगर तुमने वश में कर लिया तो तुम्हारे जीवन में किसी भी प्रकार का कोई भी तुम्हारा मनोरथ रह नहीं जाएगा जो पूरा न हो। तुम्हें वो सब कुछ मिलेगा जो पाना चाहते हो, तो आगे से जब तुम्हें अवसर मिले तो तुम गरीब नहीं बनना।

आप लोगों में से कितने लोग को ये पता है, कि पूरे विश्व का सक्सेस रेट क्या है? सक्सेस रेट का मतलब कितने लोग संपन्न है। परसेंटेज के आधार पर आपको सच बताना चाहेंगे कुछ प्वाइंट प्रतिशत लोग सफल है। पूरे पूरे नगर में कोई एक होता है। फिर कोई देश में, अगर पूरे देश मे देखा जाए तो उंगली पर पर गिनने वाले कुछ चन्द लोग हैं। फिर पूरे विश्व में देखा जाए तो उंगली पर गिनने वाले कुछ चन्द लोग हैं। 

तो जैसे जैसे यह गोल बड़ा होता जाता है, वैसे वैसे लोग ऊपर कम होते जाते हैं। इसका कारण स्वयं हम हैं। दूसरा कोई नहीं हैं। हम परम प्रतापी और बहुत ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल उल्टी दिशा में करेंगे उतना ज्यादा हमारा पतन होगा और उन्नति नहीं हो सकती है।

व्यापारियों के लिए अधिकतर अधिकबार मैंने सुना है Low Risk Low Gain और High Risk High Gain एवं No Risk No Gain । तुम जब देना नहीं जानते, तुम्हें लेना नहीं आता। तुम खिलाना नहीं जानते तो तुम्हें खाना नहीं आता है। यह सत्य है, जो खाता है, वही खिला सकता है वही खा सकता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url