झाड़ू को लक्ष्मी जी क्यों कहते है? क्या है, घर में झाड़ू रखने के नियम जरूर जान ले, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल |
झाड़ू का स्थान हमारे घर में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, वह हमारे घर में बहुत अधिक महत्व रखती है | झाड़ू हर घरों की रौनक तो बढाता है, और साथ ही साथ घर के गंदगी को निकालने का भी काम करता है | माँ लक्ष्मीं जी को साफ़ सफाई बहुत पसंद है | तभी हमारे पूर्वज कहते आयें हैं कि जिस घर में साफ़ सफाई नहीं होती है उस घर से बरकत हमेशा के लिए ख़त्म हो जाता है | और यदि सुबह समय पर झाड़ू नहीं लगा तो घर की लक्ष्मीं रुष्ट हो जाती हैं | इसलिए प्रायः हर घरों में सुबह के समय साफ़ सफाई करते हम लोग देखते हैं |
➤हनुमान जी के 12 नाम क्यों पढ़ना चाहिए एवं हनुमान जी के 12 नाम कितनी बार लेना चाहिए |
झाड़ू को लक्ष्मी जी क्यों कहते है? क्या है, घर में झाड़ू रखने के नियम जरूर जान ले, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल |
झाड़ू की हमेशा कद्र करनी चाहिए एक तो विशेषता यह है की यह माता लक्ष्मीं जी का स्वरुप है और दूसरा यह आपके घर की रौनक भी बढाती है | वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी गलत दिशा में नहीं रखना चाहिए | इतना ही नहीं धर्म शास्त्रों के अनुसार झाड़ू कह्रीदने के कुछ नियम होते हैं इस लेख को पढ़कर आप झाड़ू को कैसे और कहां रखना चाहिए एवं घर में झाड़ू रखने के नियम इत्यादि समझ जायेंगे |
आइये जानते हैं,
झाड़ू को लक्ष्मी जी क्यों कहते है? क्या है, घर में झाड़ू रखने के नियम जरूर जान ले, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल
घर का साफ़ सुथरा होना हमेशा मन को सुकून देता है | कभी आपने सोचा है कि कुछ जगहों पर बैठो तो वहां से जाने का मन नहीं करता है | आखिर में ऐसा होता क्यों है? यदि आप वहां पर गौर से देखें तो साफ़ सफाई अधिक देखने को मिलेगा जिससे मन आनान्दित रहता है, और ऐसा लगता है कि मानो कुछ समय और व्यतीत कर लें | यह सब कार्य साफ़ सफाई के कारण ही संभव हो पाता है | यदि गौर करें तो हर घर, मंदिरों आदि जगहों पर एक छोटा सा साफ़ सफाई के काम आने वाले वस्तु जिसमें माँ लक्ष्मीं जी का सदा निवास रहता है झाड़ू का ही कमाल होता है |
जिसके द्वारा कितनी अधिक से अधिक गंदे घर क्यों न हो झाड़ू लगाने मात्र से उस घर की रौनक बढ़ जाती है | साफ़ सफाई एवं ऊपर लिखी विशेषताओं के कारण झाड़ू को माता लक्ष्मीं जी से वरदान मिला है | इसलिए झाडू को लक्ष्मीं जी कहते (Broom Called Lakshmi) हैं | आपको बताना चाहेंगे की माता लक्ष्मीं जी को साफ़ सफाई बहुत प्रिय है और माँ का निवास ऐसे घरों में होता है जहाँ सुबह में झाडू लग जाए और उसकी कद्र की जाए | ऐसा माना जाता है कि जिस घर में गंदगी रहती है अर्थात झाडू इत्यादि नहीं लगता है वहां गंदगी का वास होता है उस घर से माँ लक्ष्मीं जी खुश नहीं रहती हैं | आरती में लिखा भी है, जिस घर में तुम रहती सब सद्गुण आता अर्थात जिस घर में झाड़ू समय पर लगता हो दीपक जलता हो वहां माँ लक्ष्मीं जी का वास होता है |
झाड़ू को कैसे और कहां रखना चाहिए एवं झाड़ू के नियम
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पश्चिम कोनें में या फिर पश्चिम उत्तर साइड में झाड़ू रखना चाहिए भूलकर भी पूर्व दिशा, दक्षिण दिशा, दक्षिण पूर्व में नहीं रखना चाहिए |
- जब पंचक चल रहा हो तो झाड़ू की खरीददारी न करें |
- झाड़ू बहुत ही प्रेम से लगाना चाहिए अर्थात आवाज रहित (बिना पटके) लगायें |
- खड़ा करके झाड़ू को कदापि नहीं रखना चाहिए घर पर इससे नकारत्मक प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है |
- .झाड़ू में माता लक्ष्मीं जी बिराजती हैं इसलिए कभी भी पैर नहीं लगने देना चाहिए और यदि गलती से पैर लग गया तो तुरंत ही परनाम करना चहिये |
- अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर जा रहा है, तो उसके बाद में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ।
- झाड़ू को घर में छुपा कर रखना चाहिए ,इधर उधर कहीं भी नहीं रखनी चाहिए, किसी भी बाहर वाले व्यक्ति को आने पर झाड़ू नहीं देखनी चाहिए ।
- नए झाड़ू को शनिवार के दिन प्रयोग करना अच्छा माना गया है और उसको ऐसे जगह रखना चाहिए कि झाड़ू पर किसी की नजर न पड़े |
- झाड़ू को लक्ष्मीं स्वरुप माना गया है इसलिए हम लोगों को सदैव आदर करना चाहिए | घर में टूटा हुआ झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से परिवार के लोगों को नौकरी, व्यापार में नुकसान होता है |
- घर के मेन गेट पर एवं सीढ़ी, छत पर झाड़ू कभी भी नहीं रखना चाहिए |
- झाड़ू को कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए घर में दरिद्रता आती है, झाड़ू को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए इससे पति-पत्नी के बीच में कलह हो सकता है |
- झाड़ू और पोछा घर में हमेशा सूर्योदय से पूर्व लगाना चाहिए और दिन ढलने के बाद कदापि पोछा और झाड़ू नहीं करना चाहिये ऐसा करने से बरकत नहीं होता है |
- घर में झाड़ू को साफ़ सुथरे जगह पर एवं सूखे स्थान पर रखना चाहिए एवं गीली हुए झाड़ू को सुखा कर रखना चाहिए |
- प्रायः यह देखने को मिलता है लोग झाड़ू से किसी जानवर इत्यादि को नहीं मारे |
- गृह प्रवेश हो या फिर कमरा बदल रहें हो तो नया झाड़ू अवश्य खरीदे |
- शनिवार या अमावस्या के दिन घर से पुराना या टूटा हुआ झाड़ू को फेंक देना चाहिए, परन्तु ध्यान रखे वृहस्पतिवार के दिन और शुक्रवार के दिन झाड़ू को घर से कभी भी नहीं फेकना चाहिए वर्ना माँ लक्ष्मीं जी उस घर से चली जाती हैं |
पंचक में झाड़ू नहीं खरीदे
You May Also Like
➤Vastu Tips: हनुमान जी की कौन सी तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए |