Bhajan: मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है | Mangalwar Tera Hai Shaniwar Tera Hai |

Bhajan: हनुमान जी कलयुग के सिद्ध देव के रूप में पूजनीय है। पूरे संसार में हनुमान जी की भक्ति, पूजा, सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा, आरती लगभग हर मंदिरों में होता ही है। हनुमान जी की भक्ति जो करते हैं वह परमपद को प्राप्त हो जाते हैं। भगवान की भक्ति में भजन का अत्यधिक महत्व है जिसके माध्यम से भी हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है।

Bhajan_:_मंगलवार_तेरा_है_,_शनिवार_तेरा_है_|_Mangalwar_Tera_Hai_Shaniwar_Tera_Hai_|
Bhajan: मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है | Mangalwar Tera Hai Shaniwar Tera Hai |

हनुमान जी का भजन विशेषरूप से मंगलवार और शनिवार के दिन किया जाता है। यहां पर हनुमान जी का भजन Bhajan: मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है | Mangalwar Tera Hai Shaniwar Tera Hai | लिखित में प्रस्तुत किया गया है। जिसको आप पढ़ सकते हैं।

आइए सुनते है, हनुमान जी के भजन "मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है | Mangalwar Tera Hai Shaniwar Tera Hai| पढ़ते हैं।

मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है| 
लो संभालो बालाजी, परिवार तेरा है..लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है.
शनिवार सिंदूर चढ़ाऊंगा मैं..
मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं..
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है
साँचा साँचा बालाजी दरबार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
नैया छोड़ी है तेरे सहारे
अब लगानी पड़ेगी किनारे
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है
बजरंगी ये सारा ही संसार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
हम गरीबों का तू है सहारा
हर मुसीबत से हमको उबारा
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है
बनवारी बता दे क्या विचार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।

आशा करते हैं आपको हनुमान जी का भजन "Mangalwar Tera Hai Shaniwar Tera Hai|" पढ़कर अच्छा लगा होगा इसी तरह हमारा यह वेबसाइट अन्य भजन समय समय पर ज्योतिषाचार्य गौरव के द्वारा प्रस्तुत (लिखा) किया जाता है।

प्रेम से बोलिए पवनसुत हनुमान जी की जय
मां अंजना के लाल की जय
सियावर रामचंद्र जी की जय
अयोध्याधाम की जय
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url