Sawan 2024 Somwar Puja Vidhi: सावन के पहले सोमवार को कैसे करें शिव पूजा | RATNGYAN
Sawan 2024 Somwar Puja Vidhi: सावन के महीने का शिव भक्तों को बेसब्री से इन्तजार रहता है इस महीने में देवों के देव महादेव और माँ पारवती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है साथ ही सोमवार को व्रत भी किया जाता है | धार्मिक मान्यता है कि सोमवार का व्रत कर भगवान् शिव की पूजा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है | इस साल सावन की शुरुवात 22 जुलाई दिन सोमवार से हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त सोमवार को हो रहा है | 72 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन का प्रारम्भ और अंत दोनों ही सोमवार के दिन हो रहा है |
ऐसे में चलिए आपको बताते हैं, कि सावन में सोमवार के दिन शिव जी की पूजा कैसे करें
- सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें
- इसके बाद स्नान करें
- साफ़ स्वच्छ वस्त्र धारण करें
- फिर विधि पूर्वक भगवान् शिव का अभिषेक करें और व्रत का संकल्प लें |
- इसके बाद उन्हें गंध पुष्प बेलपत्र अक्षत धुप इत्यादि चीजें अर्पित करें |
- देशी घी का दीपक जलाकार आरती करें और महादेव के मन्त्रों का जाप करें |
- इस दिन शिव चालीसा का पाठ करना बेहद फलदाई माना जाता है इसलिए शिव चालीसा का पाठ भी करें |
- प्रभु को प्रिय भोग भांग फल मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगायें |
डिस्क्लेमर: RATNGYAN वेबसाइट किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है | किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले सम्बंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें |यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं यहाँ यह बताना जरूरी है|