पार्थिव शिवलिंग बनाकर करें पूजा जानिए कैसे बनाए पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling Kaise Banaye)

Parthiv Shivling: श्री शिवाय नमस्तुभ्यं प्यारे भक्तों जय श्री महाकाल जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भगवान शिव की पूजा अर्चना जो भी भक्त सच्चे हृदय से करते हैं भगवान भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं | सावन के महीने में जो भी भक्त पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं उनको विशेष फल प्राप्त होता है | धार्मिक मान्याताओं के अनुसार मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling)बनाकर जो लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं, उनके हाथों की रेखाएं भी बदल जाती है | 

शिवलिंग की पूजा और अभिषेक का शिव महापुराण में विस्तृत वर्णन मिलता है और जब बात हो पार्थिव शिवलिंग के पूजा की तो इसकी बात ही बहुत निराली है | पार्थिव शिवलिंग बनाना बहुत ही आसान है बस आपको भोलेनाथ से अटूट लगाव हो तो बहुत ही आसानी से पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling) का निर्माण कर सकते हैं | आज के इस लेख के माध्यम से हम यह जानेगे कि घर पर आप बहुत ही सरल विधि से किस प्रकार से मिटटी से पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling Kaise Banaye) बनाकर के उनका पूजन अभिषेक कर सकते हैं पूरे सावन के महीने में |

प्यारे भक्तों ऐसा माना जाता है, की जब हम अपने हाथों से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करते हैं तो भगवान भोलेनाथ की दया से हमारे हाथों में यदि कोई भी दुर्भाग्य की कोई रेखा होते है तो वह भी बदल जाते हैं और हमारे धर्म शास्त्रों में पार्थिव शिवलिंग के अभिषेक का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है माता पार्वती ने भी पार्थिव शिवलिंग बना करके शिव जी का पूजन आराधाना करके उन्हें प्रशन्न किया था | तो ऐसे आप पूरे सावन के महीने हर दिन पार्थिव शिवलिंग बना करके उनका अभिषेक कर सकते हैं | बहुत ही सरल है हर सुबह बस 5 मिनट में आपकी पूजा हो जायेगी| बस आप मिट्टी को पहले ही तैयार करके रख लें किसी भी गमले या पात्र में |

पार्थिव शिवलिंग बनाकर करें पूजा जानिए कैसे बनाए पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling Kaise Banaye)

पार्थिव_शिवलिंग_बनाकर_करें_पूजा_जानिए_कैसे_बनाए_पार्थिव_शिवलिंग_(_Parthiv_Shivling_Kaise_Banaye_)
पार्थिव शिवलिंग बनाकर करें पूजा जानिए कैसे बनाए पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling Kaise Banaye)

सर्वप्रथम चिकनी मिटटी हो तो उसका इंतजाम कर लेना है | अब मिट्टी को जल से भिगोकर रख लेना है | यह मिट्टी पूरे सावन भर पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling) बनाने के काम आने वाली है चिकनी मिटटी यदि नहीं मिल पाती है तो आप किसी क्यारी से या किसी भी पार्क, गमले से आप मिट्टी ला सकते हैं परन्तु ध्यान रहे तुलसी जी लगी हुई गमले की मिट्टी पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए |

अब उस मिटटी में थोडा सा तिल का तेल या घी, गंगाजल सामर्थ्यानुसार मिलाकर चिकना कर लीजिये क्योंकि इस मिटटी का उपयोग पूरे सावन भर पार्थिव शिवलिंग बनाने में काम आएगा | एक हमें ऊँची सी कटोरी किसी भी धातु की लेनी है, धातु कोई भी हो ताकि जब हम अभिषेक करेंगे तो जल पार्थिव शिवलिंग पर नहीं रुकेगा वह नीचे फिसल जाएगा और आसन देने के लिए एक हम बेलपत्र आप ले लें बेलपत्र का दथल आप तोड़ लें और एक कटोरी जल लें फिर मिटटी को हाथ से चिकना करके शिवलिंग का निर्माण करेंगे शिवलिंग जैसे चाहे आप छोटा बड़ा बना सकते हैं|

सबसे पहले हम पिंडी का निर्माण करेंगे अपने अनुसार आकृति का चयन करके (छोटा या बड़ा बनाना है शिवलिंग यह आपके ऊपर है) बहुत ही जल्दी मात्र दो मिनट में पार्थिव शिवलिंग बनके तैयार हो जाता है | तो यह जो शिवलिंग हैं हम तुरंत बनायेंगे और तुरंत पूजन भी करेंगे और जैसे जैसे यह आकर में बढ़ जायेगा इसके बाद हम इस पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन कर देंगे |

कुछ लोग पूछते हैं की क्या पहले दिन पार्थिव शिवलिंग बनाना चाहिए तो बिलकुल आप बना सकते हैं लेकिन जब आप शिवलिंग का निर्माण कर लें तो उसके बाद उसके ऊपर चन्दन अक्षत या फिर बेलपत्र उस पर रख दें | सूक्ष्म पूजन कर दें, क्योंकि ऐसा माना जाता हैं, इन्द्रदेव हमसे पहले उस शिवलिंग का पूजन कर जाते हैं कोई भी पार्थिव शिवलिंग यदि आप बनाते हैं तो उसका पूजन जरूर कर लेना चाहिए| 

तो देखिये जलधारी बना लेंगे इस तरीके से जब हम शिवलिंग का निर्माण करेंगे तो ॐ नमः शिवाय का मन ही मन जाप करेंगे अब जलधारी के अन्दर इस तरह का गड्ढा कर लें और इसके ऊपर अब शिवलिंग को बिराजमान कर देना है | आसन हमें बेलपत्र का चिकना भाग ऊपर की तरफ हो पर देना है बेलपत्र का आसन देने से इसमें जो कृमी दोष होते है वें सभी समाप्त हो जाते हैं | बेलपत्र को चिकने साइड पर रखें शिवलिंग को अर्थात चिकनी साइड के ऊपर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करना है इसके बाद पानी लगाकर इसे अच्छे तरीके से चिकना कर लेंगे | पार्थिव शिवलिंग हमें ऐसा बनाना है, जो अभिषेक करते समय खंडित न हो यानी की घी आदि से करें आप चाहे तो नाग देवता भी बना सकते हैं बहुत ही अच्छा है आप किसी कटोरी के ऊपर रखते हैं तो जल नीचे फिसल जाता है| बहुत ही आसन है और ऐसे यदि किसी कटोरी के ऊपर Parthiv Shivling रखते है तो जल नीचे फिसल जाता है |

You May Also Like:

निष्कर्ष:

प्यारे साथियों इस लेख को पढ़ कर आप बहुत ही आसान विधि के द्वारा सावन महीने में या फिर विशेष पूजा में पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling) बना सकते हैं, एवं डेली अभिषेक भी कर सकते है | आशा करते हैं ज्योतिषाचार्य गौरव के माध्यम से लिखी गयी लेख "पार्थिव शिवलिंग बनाकर करें पूजा जानिए कैसे बनाए पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling Kaise Banaye)" को पढ़कर आप पार्थिव शिवलिंग बनाना जान गये होंगे |

डिस्क्लेमर: रत्नज्ञान ब्लॉग का उद्देश्य है धर्म- कर्म, त्यौहार, ज्योतिष ज्ञान, वास्तु शास्त्र इत्यादि विषयों से सम्बंधित जानकारी प्रदान करना जोकि पूर्ण रूप से बिभिन्न ज्योतिष शास्त्रों, धर्म- ग्रंथों के मतों पर आधारित है| अतः कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य विद्वानों से सलाह लेकर ही करें क्योंकि किसी भी छतिपूर्ति के लिए यह ब्लॉग, सम्पादक एवं लेखक उत्तरदायी नहीं होंगे |

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url