Weekly Horoscope: इस हफ्ते पांच ऐसी राशियाँ जिनका किस्मत चमकने वाला है, जानें ज्योतिषाचार्य गौरव से |
Weekly Horoscope: इस हफ्ते पांच ऐसी राशियाँ जिनका किस्मत चमकने वाला है, जानें ज्योतिषाचार्य गौरव से |
12 राशियां क्रमशः मेष, वृष, मिथुन,कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन होती हैं | इन राशियों में से पांच ऐसी राशियां जिनका भाग्योदय अर्थात किस्मत शीघ्र ही चमकने वाला है | सारे परिणाम इन पांच राशियों के पक्ष में होंगे |
दोस्तों ग्रहों की चाल बदलने से राशियों में भी उतार चढ़ाव आता ही है | इस सप्ताह पांच ऐसी राशियाँ हैं जिनका किस्मत चमकने वाली हैं | जिन व्यक्तियों के इन पांच राशियों में से कोई एक भी राशि होगी उनके लिए भवन या जमीन का सुख, भाग्योदय, नौकरी में उन्नति इत्यादि होने के आसार है |
आइये जान लेते हैं, वें पांच राशियाँ कौन कौन सी है,
1. मेष राशि
2. मिथुन राशि
3. तुला राशि
4. वृश्चिक राशि
5. मीन राशि
इन पांच राशियों के लिए ख़ास उपाय / टिप्स
अगर इस राशियों में से आपकी भी कोई राशि है तो इस विडियो को देख सकते हैं, कि यह सप्ताह कितना ख़ास रहने वाला है आप लोगों के लिए👇
- मेष राशि एवं वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं इसलिए इन राशि के लोगों को हमेशा सूर्य उपासना और सुंदर काण्ड का पाठ करना चाहिए जिससे और सकारात्मक परिणाम जीवन में मिल सके |
- मिथुन राशि के स्वामी बुध देव होते हैं ऐसे लोगों को सकारात्मक परिणाम पाने के लिए बुवा, बहन, साली से सम्बन्ध अच्छा रखना चाहिए एवं हरे वस्त्रों को दान करना चाहिए |
- तुला राशि के जातकों को शुक्र के वस्तुओं का दान करना चाहिए एवं गरीबों का मदद अवश्य करना चाहिए|
- मीन राशि के जातकों को ॐ वृ वृहस्पत्ये: नमः का जाप करना चाहिए एवं संभव हो तो व्रत भी रहना चाहिये |
#WeeklyHoroscope #LuckyRashi #AstroGaurav #RATNGYAN #MeshMithunTulaVrishchikMeen #BhagyaUday2025 #KismatKaPalat