राहु के उपाय (Rahu Ke Upay), मन्त्र, राहु शांति के लिए क्या दान करें जिससे राहु हमेशा शुभ फल प्रदान करें.

राहु अगर कुंडली में कमजोर हो तो व्यक्ति को जीवन में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वहीँ अगर किसी भी जातक की कुंडली में राहु मजबूत स्थिति में हो तो बात ही क्या है. कुंडली में राहु अगर मजबूत है तो व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है, इसमें कोई संशय नहीं है. वही जिन भाई बहनों, माताओं की कुंडली में राहु अशुभ फल प्रदान करता है तो उनको राहु के उपाय [Rahu Ke Upay] अवश्य ही कर लेना चाहिए.

राहु एक छुद्र ग्रह होता है. जिस जातक का राहु कमजोर होता है उनका दिमाग भ्रमित रहता है अर्थात किसी काम में मन नहीं लगता है. पढाई लिखाई से दूरी, नशे की लत, चोरी, कुसंगत इत्यादि का शिकार व्यक्ति हो जाता है | जब कोई व्यक्ति अत्यधिक थूकता है तो ऐसे व्यक्तियों का राहु अत्यधिक एक्टिव होता है. राहु यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में यदि सूर्य ग्रह के साथ स्थित होता है या फिर चन्द्र देव के साथ स्थित होता है तो अत्यधिक अशुभ फल मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है. ऐसे में भारतीय ज्योतिष शास्त्र में राहु के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताये गए है. जिसको करने से आप लोगों को राहु के शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.

राहु_के_उपाय_(_Rahu_Ke_Upay_)_,_मन्त्र_,_राहु_शांति_के_लिए_क्या_दान_करें_जिससे_राहु_हमेशा_शुभ_फल_प्रदान_करें.
राहु के उपाय (Rahu Ke Upay), मन्त्र, राहु शांति के लिए क्या दान करें जिससे राहु हमेशा शुभ फल प्रदान करें.

नमस्कार प्रिय पाठकों, मैं ज्योतिषाचार्य गौरव आप लोगों को इस लेख में राहु के उपाय (Rahu Ke Upay), राहु का मन्त्र, राहु शांति के लिए क्या दान करें जिससे राहु हमेशा शुभ फल प्रदान करें. इतना ही नहीं इसके साथ साथ यह भी जानेंगे कि राहु यदि कुंडली में खराब हो तो क्या नहीं करना चाहिए. 

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के 5 आसान नियम अवश्य जानें (Shivling Par Jal Chadhane Ka Niyam)

आइये जानते हैं, राहु के उपाय (Rahu Ke Upay), मन्त्र, राहु शांति के लिए क्या दान करें जिससे राहु हमेशा शुभ फल प्रदान करें.Remedies for Rahu, Mantra, what to donate for Rahu peace so that Rahu always gives auspicious results.

राहु के उपाय (Rahu Ke Upay)

  1. प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए तत्पश्चात काले तिल के 5 से 7 दानें अर्पित करना चाहिए.
  2. नहाने के पानी में कुश डालकर नहायें ऐसा करने से राहु के अशुभ फल दूर हो जाते है.
  3. वान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा नित्य करना चाहिए एवं शिवलिंग पर लगे नाग देवता की भी पूजा अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से राहु दोष (Rahu Dosh) के साथ साथ केतु दोष (Ketu Dosh) का भी निवारण हो जाता है.
  4. मूली को रात में सोते समय तकिया के पास रखें तत्पश्चात सुबह उस मूली को किसी मंदिर में दान करने से राहु के अशुभ दोष समाप्त होते हैं.
  5. पक्षियों के लिए दाना और पानी छत पर रखना चाहिए.
  6. काले कुत्ते को बिस्कुट, गुड़, रोटी अवश्य खिलाएं ऐसा करने से राहु दोष के साथ साथ शनि दोष, केतु दोष का निवारण हो जाता है और मन को शांति भी मिलती है.
  7. कभी कभी जब मौका लगे तो गंगा स्नान अवश्य करें.
  8. सप्ताह में कम से कम एक दिन श्री शिव महापुराण का पाठ अवश्य करें.

राहु मन्त्र (Rahu Mantra)

राहु का मन्त्र जपने से राहु देव अवश्य प्रशन्न हो जाते हैं लेकिन आप लोगों को बताना चाहेंगे कि अगर गलत मन्त्र जपेंगे तो राहु शुभ फलों की जगह आपके लिए अत्यधिक अशुभ भी हो सकते है. इसलिए राहु के मन्त्र को जप करते समय व्यक्ति को एकाग्रचित होना चाहिए और मन्त्रों का सही उचारण करना चाहिए. 

राहु के मन्त्र (Rahu Mantra) को कम से कम 108 बार दीपक जलाकर करें जिससे अत्यधिक लाभ मिलता है अगर हर दिन टाइम न मिल पाए तो कम से कम शनिवार के दिन अवश्य करें लेकिन ध्यान रहे जिस समय आप राहु के मन्त्रों का जप करें उसी टाइम पर आप आगे भी जप करें. टाइम का ख्याल अवश्य रखें. और अगर इन सब बातों का ख्याल रखकर आप राहु के मन्त्रों का जप करते है तो निश्चित रूप से आप पर राहु देव कृपा करेंगे.

राहु का मन्त्र (Rahu Mantra) है: ॐ रं राहवे नमः 

राहु शांति के लिए दान

राहु शांति के लिए मैं एक ज्योतिष होने के कारण आप लोगों को बहुत प्रभावी और सटीक उपाय बताने जा रहें है और आज तक जिन लोगों को यह उपाय और दान करने को बताया हूँ उन्होंने किया है और सटीक परिणाम उन लोगों को प्राप्त हुआ है. 


आइये जान लेते हैं, राहु शांति के लिए दान कैसे करें जिससे राहु हमेशा शुभ फल प्रदान करें

शुक्रवार के दिन सवा दो किलोग्राम उड़द की दाल आपको खरीद लेनी है. अब साफ़ - सफ़ाई के साथ शनिवार के दिन स्नान ध्यान करके अर्थात नित्य की तरह पूजा - पाठ इत्यादि करके राहु के प्रिय मन्त्र ॐ रं राहवे नमः का 108 बार जप करना है. अब दाहिने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लेना है.

अपना नाम लीजिये और फिर यह वाक्य बोलना है, कि मै ........कुंडली में स्थित राहु के अशुभ फलों की समाप्ति एवं शुभ फलों की प्रप्ति के लिए सवा दो किलोग्राम उड़द की दाल (यदि दक्षिणा के रूप में जो भी यथासामर्थ्य हो वह भी बोल दीजिये) को दान कर रहा हूँ. इस तरह से संकल्प लेकर करने से राहु हमेशा शांत हो जाते है और जातक पर प्रशन्न रहते है.

अन्य विषय - वस्तु जो आप लोग पढ़ सकते हैं:-👇

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि RATNGYAN वेबसाइट के माध्यम से लिखी गयी लेख को पढ़कर आप लोगों को रहू"राहु के उपाय (Rahu Ke Upay), मन्त्र, राहु शांति के लिए क्या दान करें जिससे राहु हमेशा शुभ फल प्रदान करें." समझ में आ गया होगा. इसी तरह अन्य आर्टिकल जोकि आपके लिए उपयोगी होगी निशुल्क आपलोगों के बीच उपलब्ध कराने का मेरा विशेष प्रयत्न रहता है. इसलिए इस वेबसाइट RATNGYAN को जरूर याद रखें, धन्यवाद

Disclaimer:- प्रिय पाठकों इस लेख में लिखी गयी बातें पूर्ण रूप से ज्योतिषविदों के मत पर, ज्योतिष किताबों पर आधारित है. हमारा यह वेबसाइट RATNGYAN किसी भी आर्टिकल के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. अंतत: यही कहना चाहूंगा कि यदि आप कोई उपाय कर रहें तो अपने जिम्मेदारी पर करें. किसी भी क्षतिपूर्ति के लिए हमारा या वेबसाइट, लेखक जिम्मेदार नहीं होंगे.

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RATNGYAN YouTube Channel

Subscribe to My YouTube Channel

Watch My Latest Videos